फतेहपुर, शमशाद खान । हसवा विकास खण्ड के ग्राम रमवां पन्थुवा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया कि उन्हें कई वर्ष पूर्व ग्रामसभा द्वारा प्रस्ताव पास कराकर कृषि योग्य भूमि व आवासीय भूखण्डों के पट्टे किये गये थे लेकिन अब तक किसी तरह का कब्जा नही कराया गया है जिससे पट्टाधारियों के आगे समस्या बनी हुयी है।
गुरूवार को हसवा विकास खण्ड ग्राम रमवां पन्थुवा के ग्रामीणों ने सपा के पूर्वजिलाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिलाधिकारी मदनपाल आर्या से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि उक्त गांव के अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लोगों को विगत चार वर्ष पूर्व ग्रामसभा द्वारा प्रस्ताव पास कराकर कृषि योग्य व आवासीय भूमि का पट्टा किया गया था जिनमे पात्रों के नाम खतौनी सहित सभी सरकारी दस्तावेजों मे दर्ज है इसके बावजूद भी पीड़ितो को आवंटित की गयी अराजी भूमि पर कब्जा नही मिल पाया है जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने मांग किया कि पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाया जाये जिससे पीड़ित किसान खेती करके अपना भरण पोषण कर सके। इस मौके पर विमला देवी, गेंदावती, राजरानी, भूरा, सुनील कुमार, आशीष कुमार, ननका, जयपाल, बबली, मेवालाल, मलखान, अरूण कुमार, राकेश, केशवलाल, अवधेश कुमार, राजकुमार, सुन्दरी, धनराज, शिवप्रकाश, नईम, विजय, पिंटू आदि पीड़ित ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें