फतेहपुर, शमशाद खान । होली पर्व के दौरान सडक दुर्घटनाओ में होने वाली मौतो में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गागुली की विशेष पहल पर पहले हेलमेट-फिर होली का सन्देश देते हुये आम जनता को निःशुल्क हेलमेट वितरित कर होली सुरक्षित मनाने का आहवन किया गया।
बुधवार को होली पर्व में किसी तरह की मोटर साइकिल से दुर्घटनाये न हो इसके लिये पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गागुली द्वारा बाइक स्वामियों को निःशुल्क हेलमेट वितरण कैम्प लगाकर किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गागुली ने आने जाने वाले बिना हेलमेट के वाहन स्वामियो केा रोककर उन्हे हेलमेट पहनाकर होली सुरक्षित मनाये जाने का सन्देश दिया। साथ ही उन्होने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की कोई घटना न घटित हो सके इसके लिये बाइक चालक हेलमेट जरूर लगाये। पहले हेलमेट पहने फिर होली मनाने के लिये मार्ग पर निकले। जिससे सुरक्षित होली हो सके। पुलिस अधीक्षक के इस पहल को लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि होली के दिन बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाते हुये मिला तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही कि जायेगी। हेलमेट वितरण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा, शहर केातवाल आर के सिंह समेत सभी चैकी प्रभारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें