फतेहपुर, शमशाद खान । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके क्रम मे नहरू युवा केन्द्र एवं संस्कार टीम के संयुक्त तत्वाधान मे महिला सशक्तिकरण की विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुरूवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्कार टीम व नेहरू युवा संगठन टीसी के संयुक्त तत्वाधान मे पराग साहू इण्टर कालेज भिटौरा रोड़ जमालपुर मे महिला सशक्तिकरण विषयक विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित साहित्यकार ओम प्रकाश अवस्थी ने महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिये कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। संस्कार टीम के संयोजक किशन मेहरोत्रा व नेहरू युवा संगठन टीसी के प्रमुख राजेन्द्र साहू ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू, विद्याभूषण तिवारी, जागृति तिवारी, माधुरी साहू, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें