फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय मे किये जा रहे घपलेबाजी से आक्रोशित ग्रामीणों ने जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराने के पश्चात भूख हड़ताल पर बैठ गये।
भिटौरा विकास खण्ड केशवपुर के ग्राम वासियों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक बार फिर ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा मनमाने तरीके से अपात्रों को प्रधानामंत्री आवास सूची मे नाम दर्ज कराये जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आवास सूची व शौचालय की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। साथ ही कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही न किये जाने से आक्रोशित होकर पीड़ित मनोज पासवान व राम खेलावन पासवान नहर कालोनी मे भूख हड़ताल पर बैठ गये और जब तक मामले की जांच सक्षम अधिकारी से न कराये जाने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें