कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - कानपुर सहित देश के कई भागों में गंगा दशहरा पर्व मनाया गया और लोगों ने गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त करने के लिए गंगा में डुबकी लगायी। फिलहाल इस वर्ष मलमास लगने के कारण कुछ दुविधा की स्थिति भी बनी रही।
शास्त्रों के अनुसार इस साल गंगा दशहरा 24 मई को पडना था, वैसे नियमानुसार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाए जाने का विधान है। इसका कारण यह है िकइस तिथि को देवी गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। ब्रम्ह पुराणा में बताया गया है कि गंगा दशहरा के दिन जितने अधिक शुभ योग बन रहे हो उसका फल उतना ही अधिक हो जाता है। जो लोग ंगा स्नान के लिए नही जा सके उन्होने घर पर ही जल में गंगाजल मिलाकर स्नान किया। कल 22 जून को शुद्ध ज्येष्ठ शुक्ल दषमी तिथि होने के कारण कुछ लोगों ने इसे भी गंगा दशहरा के रूप में मनाया और कानपुर के घाटों में खासी श्रृद्धांलाओं की भीड रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें