कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - हंस मन्दिर श्याम नगर में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा रविवार को योगि शिविर का आयेाजन किया गया जिसका उदधाटन डा0 अनीता गुप्ता जिलाध्यक्ष दक्षितण भाजपा एवं मंदिर प्रभारी महात्मा पार्वती बाई ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक योगाचार्य उा0 शैलेन्द्र पाल ने आश्रम परिसर मेंउपस्थित लोगों को योग क्रियाये करायी तथा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा योग करने से हमारा शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक व चारित्रिक विकास होता है। शिविर में लगभग 225 लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर साध्वी सुश्रेष्ठा बाईजी, साध्वी भुनेश्वरी बाई, चेतना बाई, परम मुक्ता नन्द जी, महात्मा ह्रदयानन्द तथा गिरधारी लाल गुप्ता, रामपाल यादव अवधेष कटियार, यतेन्द्र यादव, मिथलेश सानी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें