डायबटीज पर देश-विदेश के डाक्टर्स देंगे व्याख्यान
कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - कानपुर डायबटीज एसो0 द्वारा कान्फ्रेन्स का आयोजन ज्ञक्।ब्व्छ.2019 किंगस्टन रीजाॅट 84 कन्टोनमेंट में कल 10 व 11 अगस्त को किया जायेगा। यह जानकारी एसोसिएशन के डाक्टर सदस्यो द्वारा वार्ता के दौरान दी गयी तथा बताया गया कि भारत में तथा विश्व में डायबटीज एक महामारी के रूप में फैल गया है। विश्व के 41.5 करोड मरीजो में 7.2 करेाड मरीज सिर्फ भारत में है। और 2030 तक यह संख्या लगभग 10 करोड हो सकती है यानि विश्व का हर पांचवा व्यक्मि मधुमेही भारतीय होगा।
बताया हर वर्ष लगभग 40 लाख लोगों की मौत डायबिटीज या इससे सम्बन्धित कारणों से होती है। इसमें ह्रदय रोग व पक्षाघात होने का खतरा दो से चार गुना होता है और डेढ प्रतिशत से अधिक किडनी फैल्योर का मुय कारण डायबिटीज है। कानपुर डायबिबटीज एसो0 के इस आयोजन में देश के 28 चिकित्सक अपने 28 ज्ञानवर्धक लेक्चर लेगे। इस वर्ष आयोजन में 639 ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यकारिणी ने पूरी कोशिश की है कि चिकित्सक डलीगेटस का ऐसे विषयों पर ज्ञानवर्धक किया जाये तो उनकी रोजमर्रा की प्रैक्टिस में उनका अपडेट करें और वे अपने कानपुर व उ0प्र0 के डाबिटिक मरीजों का और बेहतर इलाज कर सके। इस बार का इनसुलिन वर्कशाॅप डायबटिक फूट वर्कशाप पैरामेडिकल ट्रेनिग का भी आयोजन किया जायेगा। इंटरनेशनल फैकल्टी से डा0 जेबिन ची स्वीडन तथा पदम अर्वाडी, डा0 अंबरीश मित्तल दिल्ली, डा0 प्रदीप चैबे दिल्ली, डा0 दया किशोर हजरा आगरा, डा0 ऐ अवध्ेाश कुमार सिन्हा कोलकाता, डा0 सरिता बजाज प्रयागराज भी लेक्चर देंगे। डा संजय वैध मुम्बई, डा0 संजय रस्तोगी कानपुर भी वर्कशाॅप में लेक्चर देगे। वार्ता में डा0 नन्दनी रस्तोगी, डा0 बिज मोहन, डा0 भास्कर गांगुली, डा0 दीपक यागनिक, डा0 विपिन श्रीवास्तव, अनुराग महरोत्रा उपस्थित रहे।
No comments